शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज घोषीपुरा में एक ज़मीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। पीड़िता मेहरुनिशा को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी जान से मारने की धमकियां दी गईं।
पीड़िता के अनुसार, शनिवार को उसके ससुराल पक्ष के सदस्यों—सायना खान, मजीद खान और सायदा ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। रविवार को आरोप है कि सायना खान अस्पताल में घुसकर उसे धमकी देकर चली गई।
रात में उसके घर पर तोड़फोड़ की गई, जिसमें आरोपियों ने सामान इधर-उधर फेंका और ऑटो के शीशे तोड़ दिए। अस्पताल से लौटने पर महिला ने यह सब देखा और थाने में नई रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तीनों घटनाओं की जांच में जुटी है।