शिवपुरी के बैराड़ में शनिवार की सुबह एक यात्री बस में एक बस ड्राइवर का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। यह घटना पूरे इलाके में तनाव का कारण बन गई। जानकारी के अनुसार, बस बैराड़ कस्बे के श्रीराम पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी, और ड्राइवर सुमित धाकड़ (25) का शव अंदर पाया गया।
ड्राइवर सहसराम गांव, श्योपुर का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह शुक्रवार शाम को बस को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर अपने एक रिश्तेदार की जन्मदिन पार्टी में गया था। रात को करीब 12 बजे वह वापस आया और सो गया। अगले दिन सुबह जब बस हेल्पर ने उसे कॉल किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर जब वह बस के पास पहुंचा, तो देखा कि सुमित फंदे पर लटका है।
परिजनों और रिश्तेदारों ने तुरंत इसकी सूचना दी और आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है। उनका कहना है कि बस के अंदर इतनी ऊंचाई नहीं थी कि वह खुद फांसी लगा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया है।
बैराड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। परिजन और स्थानीय लोग दोषियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।