शिवपुरी जिले में एक 19 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली है, लेकिन अब वह उसकी पहचान से इनकार कर रहा है। युवती का दावा है कि उसने झांसी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात की थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। उसने बताया कि 20 सितंबर 2023 को उसने शिवपुरी के राजेश्वरी मंदिर में सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ शादी की थी और इसका वीडियो भी बनाया गया था।
लेकिन जब परिवार को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने दोनों को जबरन अलग कर दिया। युवती का आरोप है कि परिवार वालों ने उनके मोबाइल से शादी से जुड़े फोटो और वीडियो भी हटा दिए हैं। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब युवक से संपर्क किया गया। उसने इन सब बातों को खारिज करते हुए कहा कि वह युवती को भाई-बहन जैसी मानता है, और ऐसी कोई शादी नहीं हुई है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को झांसी जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। फिलहाल युवती अपनी दादी के साथ रह रही है। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस इसकी जांच कर रही है।