शिवपुरी जिले में शनिवार को मौसम में अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिला। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और तेज धूल भरी आंधी चली। इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिसने तापमान को गिरने पर मजबूर कर दिया।
शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में दो डिग्री कम है। इस तरह का मौसम परिवर्तन, गर्मी का प्रकोप कुछ हद तक कम करने में मददगार साबित हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है और बीच-बीच में बारिश और आंधी का दौर भी जारी रह सकता है।
रविवार से शुरू हो रहा है नौतपा, जिसमें सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं और तापमान अपने चरम पर पहुंचता है। हालांकि इस बार मौसम के बदलाव ने तापमान को नियंत्रित किया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
शुक्रवार शाम को भी तेज आंधी के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई, जिसमें बदरवास के बक्सपुर में टीनशेड उड़ गए और घर का सामान व गेहूं भीग गए। मौसम विभाग का कहना है कि यदि यह मौसमी गतिविधि यूं ही जारी रही तो गर्मी में राहत मिल सकती है।