शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के ग्राम पंचायत रहरगवां में एक नई तरह की खबर सामने आई है, जिसमें सरपंच और ग्राम रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा मंडल सिरसौद के उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह परमार ने इस मामले में तुरंत ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जांच की मांग की है।
परमार के अनुसार, पंचायत के सामुदायिक भवन और मंगल भवन का सार्वजनिक उपयोग नहीं हो रहा है। बल्कि, सरपंच घनेंद्र उर्फ राहुल ने मनोरंजन भवन में अपना भूसा भर रखा है, जिससे गांव के लोग और ग्रामीण इन भवनों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
अधिक जानकारी के अनुसार, पंचायत में पहले से ही एक सामुदायिक भवन मौजूद होने के बावजूद, नई स्वीकृति लेकर एक और भवन का निर्माण करा लिया गया है, जिसे परमार ने निरस्त करने की मांग की है। साथ ही, ग्राम रोजगार सहायक अमर सिंह पर भी आरोप लगाए गए हैं कि, वह पक्षपातपूर्ण तरीके से हितग्राहियों का चयन कर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
प्रशासन से इन आरोपों की गंभीरता को समझते हुए, पूरे मामले की जांच और कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, ताकि पंचायत की पारदर्शिता और स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।