शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में सीएम राइज शाला के सामने रविवार प्रातः एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घटना में बाइक सवार अंकेश पाल (20), निवासी गुजरीपुरा, को राहगीरों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, कार (MP08ZA5972) को गुना निवासी राम गुप्ता चला रहे थे, जो अपनी पत्नी स्वाति गुप्ता के साथ पारिवारिक शोक समारोह में सम्मिलित होने पोहरी आए थे।
घायल महिला को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।