शिवपुरी (भौती)। ग्राम सिलानगर निवासी राजू लोधी अपनी पत्नी रूपवती के साथ शादी समारोह में जा रहे थे कि नयागांव सहराना के पास मंगलवार रात तीन अज्ञात बाइक सवारों ने रूपवती के गले से मंगलसूत्र छीन लिया। छीना-झपटी में रूपवती बाइक से गिर गई, जिससे उसे सिर और हाथ में चोटें आईं। परिजन नाथूराम लोधी और विनोद लोधी घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। राजू लोधी की शिकायत पर पुलिस ने थाना भौती में धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।