रेलिंग से भिड़ा पशु वाहन, जानवर सड़क पर गिरे; चालक लापता, वाहन जब्त

Samwad news
0


शिवपुरी सतनवाड़ा बुधवार सुबह एनएच-46 पर खूबत बाबा मंदिर के सामने एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और पुल की रेलिंग से जा टकराया। ट्रक में कुल 225 जानवर—165 बकरियां-बकरे और 60 भेड़ें लदी थीं। हादसे में कुछ जानवरों को चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सतनवाड़ा पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)