कोलारस पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी सूरज कुशवाह को किया गिरफ्तार

Samwad news
0

शिवपुरी कोलारस थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 152/2025 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए, पराई की पौर में स्थित हरदौल लाला की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी सूरज कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।


फरियादी सुरेश पुत्र बाबू कुशवाह, उम्र 40 वर्ष, निवासी काली माता रोड, वार्ड क्रमांक 15, कोलारस ने पुलिस को बताया कि 1 मई 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे वह भडौता रोड पर स्थित हरदौल लाला के चबूतरे पर पूजा करने गए थे। तभी पास का रहने वाला सूरज कुशवाह आया और उसने पत्थर पटककर जानबूझकर भगवान हरदौल लाला की मूर्ति को तोड़ दिया। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने इसकी रिपोर्ट पर धारा 298 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। कोलारस थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने आज यानी 2 मई 2025 को आरोपी सूरज पुत्र चउआ कुशवाह, उम्र 35 साल, निवासी वार्ड क्रमांक 15, पराई की पौर कोलारस को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)