शिवपुरी जिले में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु हो गई। शनिवार दोपहर रन्नौद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेशखेड़ा गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में दो मासूम बच्चियों सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयावह थी कि सभी चारों व्यक्ति सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में दो बच्चियों के अतिरिक्त एक वृद्ध और एक युवक शामिल हैं। ये सभी एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे जब सामने से आ रही एक तीव्र गति वाली इको कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल मृतकों के शवों को हटवाकर बदरवास स्थित अस्पताल भिजवाया।
दुर्घटना में किशनलाल आदिवासी (57 वर्ष), बंटी पुत्र किशनलाल आदिवासी (27 वर्ष), पूनम पुत्री सियानंद आदिवासी (4 वर्ष) और सलोनी पुत्री सियानंद आदिवासी (3 वर्ष) की मृत्यु हुई है। ये सभी खोराना गांव के निवासी थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है।