शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 10 बजे खेतों में भड़की आग ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया। यह आग रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित खेतों में लगी, जहां बड़ी मात्रा में नरवाई रखी गई थी। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए आग बुझाने में जुट गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर तीन घंटे की अथक कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए लगातार चेतावनी दी जा रही है, परंतु इसके बावजूद ऐसी आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि खेतों में नरवाई जलाना एक गंभीर समस्या है, जिससे पर्यावरण और आसपास की बस्तियों को खतरा बना रहता है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे खेतों में नरवाई न जलाएं और आग लगने की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।