शिवपुरी: भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी के जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव की सहमति से भाजपा शिवपुरी नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी के द्वारा नगर मंडल के पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
जिसमें आईटी सेल प्रभारी के पद का दायित्व प्रदीप राठौर को दिया गया है।
नवनियुक्त आईटी सेल प्रभारी प्रदीप राठौर ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, शिवपुरी नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे मैं पूर्णतः ईमानदारी और मेहनत से निर्वाह करूंगा। पार्टी की रीति नीति तथा विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
प्रदीप राठौर को शिवपुरी नगर मंडल आईटी सेल प्रभारी बनाए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित उनके शुभचिंतकों, मित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।