रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने ठंडे पेयजल की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश की
बदरवास। तपती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच जब रेल यात्री प्यास से व्याकुल हों, ऐसे में यदि कोई उन्हें ठंडा पानी थमा दे, तो यह किसी संजीवनी से कम नहीं होता। ऐसी ही संजीवनी लेकर बदरवास रेलवे स्टेशन पर सामने आई है रेलवे सुविधा संघर्ष समिति, जो बिना किसी सरकारी सहायता के पूरी निष्ठा और सेवा भाव से यात्रियों को शीतल जलसेवा प्रदान कर रही है।
प्लेटफॉर्म पर वाटर कूलर से लेकर ठंडे मटकों तक, समिति ने जनसहयोग से यात्रियों के लिए चौबीसों घंटे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर रखी है। विशेष बात यह है कि गर्मी के इस भीषण दौर में, समिति के सदस्य खुद हाथों में कैम्पर उठाकर ट्रेन में चढ़ते हैं, और मग व कीप की मदद से यात्रियों की बोतलें भरते हैं, उन्हें पानी पिलाते हैं। स्टेशन पर आने-जाने वाले मुसाफिर जब अपने स्थान पर ही ठंडा पानी पाते हैं, तो उनके चेहरे पर जो राहत झलकती है, वही इस सेवा का सबसे बड़ा प्रमाण बन जाती है।
इस सेवा का शुभारंभ कन्या पूजन के बाद स्टेशन प्रबंधक विनोद शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। यह आयोजन महज सेवा नहीं, एक जन आंदोलन जैसा बन गया है। समाजसेवा के इस अद्भुत प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है। समिति की यह पहल न केवल यात्रियों को राहत दे रही है, बल्कि जनसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बन गई है।
बदरवास की यह जलसेवा दिखाती है कि जब जन भावना और सेवा का भाव एक हो जाए, तो चिलचिलाती धूप में भी शीतलता की अनुभूति संभव है।