शिवपुरी में एक 26 वर्षीय युवक का शव खेत में संदिग्ध हालात में मिला है। मृतक दो दिन पहले ही गुजरात से लौटा था। शुक्रवार को वह सुबह घर से निकला और रात तक वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान उसका शव खेत में पड़ा मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे मौत को लेकर संशय बना हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।