शिवपुरी जिले के बामौरकला गांव में शनिवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग महिला के मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। वारदात के समय घर में सिर्फ महिला की बहू और पोती थीं, बाकी सभी सदस्य किसी ना किसी कारण बाहर थे। चोरों ने इस सुनसान मौके का फायदा उठाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुसकर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी समेत कीमती सामान पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मकान की मालकिन उर्मिला गुप्ता उस वक्त शिवपुरी में थीं। उनके तीनों बेटे भी अलग-अलग स्थानों पर थे। सबसे बड़ा बेटा चारधाम यात्रा पर निकला हुआ है, दूसरा बेटा इंदौर में था और तीसरा बेटा गुना में। ऐसे में घर की रखवाली केवल बहू माधवी और उसकी बेटी कर रही थीं।
रात के करीब चार बजे माधवी की नींद अचानक खुली तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा है और अलमारी भी टूटी हुई है। उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। जांच में पता चला कि चोर दो सोने के हार, चार अंगूठियां, दो जोड़ी बालियां, आधा किलो चांदी, करीब 20 हजार रुपये नगद और एक एलसीडी टीवी उठा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बामौरकला थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
सबसे चिंता की बात यह है कि इस गांव में पिछले तीन महीनों में यह पांचवीं चोरी है। लगातार हो रही घटनाओं से गांव वालों में डर का माहौल है। थाना प्रभारी राज सिंह चाहर का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।