शिवपुरी जिले के कोलारस में बुधवार को खाद के टोकन वितरण के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई किसान मंगलवार शाम से ही तहसील कार्यालय पर डेरा जमा चुके थे। कुछ ने तो अपने दस्तावेज और पत्थर रखकर रातभर लाइन सुरक्षित की। सुबह होते ही टोकन पाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। कई किसानों ने व्यवस्था पर सवाल उठाए और बताया कि उन्हें टोकन नहीं मिल पाया। किसानों ने बताया कि पीने के पानी और छाया जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं।
एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि डीएपी, एनपीके, यूरिया और नैनो डीएपी की कोई कमी नहीं है। टोकन वितरण सुबह साढ़े 10 बजे शुरू किया गया और लगभग 400 टोकन जारी किए गए। वितरण का कार्य अनाज मंडी में किया जा रहा है और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किसानों का कहना है कि पिछले वर्षों की किल्लत से सबक लेकर वे इस बार पहले से ही खाद लेने की तैयारी में हैं। हालांकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने का दावा किया है, लेकिन जमीनी व्यवस्था पर अब भी प्रश्नचिह्न लगे हुए हैं।