सरकारी कर्मचारियों पर हमला: पीएम आवास जियो टैगिंग के दौरान मारपीट, जान से मारने की धमकी, दस्तावेज फाड़े, तीन पर प्रकरण दर्ज

Samwad news
0

शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग अंतर्गत अगराडांडा गांव में शुक्रवार दोपहर सरकारी कार्य कर रहे दो कर्मचारियों पर हमला किया गया। यह घटना प्रधानमंत्री आवास योजना की जियो टैगिंग के दौरान आवास किश्त से संबंधित विवाद के कारण हुई। तीन व्यक्तियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनके दस्तावेज फाड़ दिए।

यह घटना दोपहर लगभग 2 बजे हुई। रोजगार सहायक सुशील भार्गव और पटवारी कुलदीप यादव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियो टैगिंग और भूमि संबंधी दस्तावेजों के कार्य के लिए गांव में पहुंचे थे। रास्ते में जसराम आदिवासी से आवास की किश्त को लेकर बातचीत हुई, जो बाद में विवाद में बदल गई।

थोड़ी ही देर में जसराम अपने दो सहयोगियों रेखम और देबेंद्र आदिवासी के साथ पुलिया के पास पहुंचा। तीनों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास की सूची और भूमि बंटवारे से जुड़े दस्तावेज क्षतिग्रस्त कर दिए गए। कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पीड़ित सुशील भार्गव की शिकायत पर छर्च थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)