कनाखेड़ी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पीड़ितों की परेशानी और बढ़ गई। शनिवार को जब घायल परिवार गांव लौटा, तो आरोपित पक्ष के लोगों ने रास्ता रोक कर धमकाया और जान से मारने की चेतावनी दी।
पीड़ित घुमा चिड़ार ने बताया कि विवाद भूसे को लेकर बाइसराम चिड़ार से चल रहा था। उसी दौरान उसकी बहू रूबी पर गाली-गलौज और लाठी से हमला किया गया। मामले की शिकायत पर एफआईआर तो हुई, पर सुरक्षा नहीं मिली।
डर के चलते परिवार को रात सिंहनिवास गांव में बितानी पड़ी। रविवार को पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है।