कोलारस। शहर के मध्य बाजार में स्थित एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी की दुकान का सटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए। चोरी की यह वारदात कोलारस के जाने-माने व्यापारी गिरीश जैन पुत्र प्रकाशचंद्र जैन की दुकान में दिनांक 26 जुलाई 2025 की रात को घटित हुई। चोरी की जानकारी मिलते ही व्यापारी वर्ग में आक्रोश फैल गया है।
बताया जा रहा है कि चोर दुकान का सटर तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे सोने-चांदी के पुराने गहनों सहित लगभग 40 से 45 लाख रुपये का माल चुरा ले गए। गिरीश जैन ने तुरंत थाना कोलारस में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
इस मामले में पुलिस की अब तक की निष्क्रियता को लेकर जिला व्यापार मंडल शिवपुरी ने मोर्चा खोल दिया है। मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई और मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापारी वर्ग को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।