रन्नौद। भारतीय किसान संघ जिला शिवपुरी की तहसील इकाई रन्नौद का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रविवार को वेदमऊ रोड स्थित जैन बिल्डिंग में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्रांतीय सदस्य पवन शर्मा ने भगवान बलराम, भारत माता एवं राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया।
प्रथम सत्र में पवन शर्मा ने संगठन की भूमिका और किसान हितों को लेकर संघ की नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में प्रांतीय सदस्य एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी राजकुमार रघुवंशी ने संगठन की रचनात्मकता, पंच परिवर्तन तथा कार्यपद्धति की जानकारी दी। तृतीय सत्र में संभागीय अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव ने संगठन के आंदोलनात्मक पहलू पर चर्चा की।
इस वर्ग का संचालन जिला अध्यक्ष बृजेश सिंह धाकड़ ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर रन्नौद तहसील अध्यक्ष बॉबी जैन ने आए हुए किसानों एवं अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी योगेश वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), बृजेश शर्मा (जिलामंत्री), नन्हे गुर्जर, के.पी. यादव, सिरनाम सिंह गुर्जर, बलराम सिंह यादव, पंकज यादव, बल्लू यादव, दुर्गा यादव सहित आधा सैकड़ा से अधिक किसानों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में संगठन द्वारा रन्नौद तहसील की प्रमुख समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में निम्न मांगें शामिल रहीं:
1. अतिवृष्टि से तहसील क्षेत्र की खरीफ की फसलें गल चुकी हैं, अतः शीघ्र सर्वे कराकर राहत राशि प्रदान की जाए।
2. मक्का, सोयाबीन, बाजरा जैसी फसलों की गिरदावरी कर खसरा खतौनी में दर्ज कर बैंकों को KCC में जानकारी भेजी जाए।