कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव और कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों का लिया जायजा

samwad news
0

शिवपुरीः कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आज कोलारस विधायक महेन्द्र यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के साथ कोलारस एवं बदरवास विकासखंड के बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित ग्राम अनंतपुर, पचावली, संगेश्वर, छोटी गुरवार एवं बांसखेड़ी का भ्रमण कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की।

भ्रमण के दौरान एसडीएम कोलारस, सीएमएचओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पंचायत सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर जनहानि, फसल और आवास क्षति की जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों के लिए भोजन एवं राहत सामग्री का समुचित वितरण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर आवश्यक दवाएं वितरित करने तथा प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राजस्व अमले को निर्देशित किया कि सभी प्रभावित ग्रामों में आरबीसी 6(4) के तहत फसल एवं आवास क्षति का शीघ्र सर्वे किया जाए और मुआवजा संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए, ताकि समय पर सहायता दी जा सके
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)