शिवपुरीः शहर की कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार 19 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली पर राघव वैरागी पुत्र बृजेश वैरागी उम्र 18 साल निवासी लालमाटी ने आरोपी अभिषेक महादुले पुत्र विनोद महादुले उम्र 26 साल, अश्विन उर्फ मोनू महादुले पुत्र विनोद महादुले उम्र 24 साल नि० गण मनियर व्दारा गंदी गंदी गालिया देने मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अप.क्र. 493/25 धारा 115(2), 296,351(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लेकर पीड़ित का मेडीकल परीक्षण कराया गया. मेडीकल परीक्षण के आधार पर प्रकरण में धारा 109 बीएनएस इजाफा की गई. कोतवाली पुलिस ने 27 जुलाई 2025 को आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।