कुएं में डूबकर 17 वर्षीय किशोर की मौत, इकलौते बेटे की असमय मौत से परिवार गमगीन

samwad news
0
शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा में सोमवार को नहाने के लिए कुएं में उतरे 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान झिरी गांव निवासी अंकेश चिढ़ार के रूप में हुई है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, अंकेश अपने दोस्तों के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नगरा गांव के पास स्थित कुएं पर नहाने गया था। तैरना न आने के कारण वह डूब गया। बताया जा रहा है कि अंकेश तैरना सीखने के लिए दोस्तों के साथ कुएं में उतरा था, लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सका।

कई घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंकेश का शव कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अंकेश अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी तीन बहनें हैं। इकलौते बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)