शिवपुरी के मुंगावली में आकाशीय बिजली का कहर, गरीब किसान की 3 भैंसें मौत , 2 लाख का नुकसान

samwad news
0
शिवपुरी: जिले के करैरा तहसील के मुंगावली गांव में रविवार दोपहर के समय आकाशीय बिजली गिरने से किसान बालकृष्ण लोधी की तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना उस समय हुई जब मौसम अचानक खराब हो गया। बारिश के दौरान भैंसें एक पानी से भरे गड्ढे में बैठी हुई थीं। तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे से किसान को लगभग 2 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।

किसान ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम हैं। उन्होंने पीड़ित किसान को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)