शिवपुरीः शहर की देहात थाना पुलिस ने 255 ग्राम स्मैक कीमत 51 लाख रुपए के साथ आरोपी नानूराम तंवर को किया गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया की 13 अगस्त 2025 को थाना देहात पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम बिलोकला के आगे रोड पुलिया के पास थाना देहात पर संदिग्ध अवस्था में स्मैक विक्रय करने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर देहात थाना पुलिस ग्राम बिलोकलां के आगे रोड पुलिया के पास शिवपुरी से आरोपी नानूराम पुत्र हीरालाल तंवर उम्र 38 साल निवासी ग्राम पाटरी थाना घाटौली जिला झालाबाड राजस्थान को 255 ग्राम स्मैक कीमत 51 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 298 / 25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
नोटः देहात थाना द्वारा पूर्व वर्ष 2025 में 7 प्रकरणों में करीब 445 ग्राम स्मैक कीमती 91 लाख रुपये जप्त की जा चुकी है।
सराहनीय भूमिकाः निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई, उपनिरीक्षक प्रियंका शुक्ला, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर 548 दीपचन्द, प्रआर 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर 699 ऋषभ करारे, आर 897 शकील खांन, आर 556 सचेन्द्र शर्मा, आर 511 बदन, आर 907 अरुण, आर 925 बलवीर, आर 672 रिंकू शाक्य, आर 246 मनोज, थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।