अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद आज पार्षदों ने सौंपे इस्तीफे: "गली गली में शोर हैं गायत्री शर्मा चोर हैं के नारों के बीच", कलेक्ट्रेट परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया

samwad news
0
शिवपुरीः नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के बीच अब विवाद चरम पर आ गया है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद आज पार्षदों ने कलेक्टर को अपने इस्तीफे सौंपे हैं.

बता दें की जून माह में 18 पार्षद करैरा के बगीचा सरकार मंदिर पर पहुंचे जहाँ उन्होंने कसम खाई थी कि अगर नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं होता है तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे. इसी क्रम में पार्षद आज करेगा की बगीचा धाम सरकार पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने इस्तीफे बगीचा सरकार की शरण में रखें. इसके बाद सभी पार्षद माधव चौक चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए और डीजे और ढोल से रैली निकालकर कोर्ट रोड अस्पताल चौराहा होते हुए नगर पालिका पहुंचे जहां उन्होंने नगर पालिका को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे. जहां सभी पार्षदों ने गली गली में शोर हैं गायत्री शर्मा चोर हैं के नारे लगाए. इसके बाद सभी पार्षद कलेक्ट्रेट में ही बैठ गए और कलेक्टर के इंतजार में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.

कलेक्टर के अनुपस्थित होने के बाद सभी पार्षदों ने कलेक्टर को ही त्यागपत्र देने की मांग की. जिसके बाद अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला ने समझाने का प्रयास किया की कलेक्टर साहब बाहर हैं अभी आ नहीं सकते, इसके बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास ने फोन पर कलेक्टर से बात की और उसके बाद उन्होंने एडीएम दिनेश शुक्ला को अपने त्यागपत्र सौंपे.
पार्षदों ने बताया कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है. जहां पर सड़क डालनी चाहिए वहां पर मुरम कत्तल कु फाइल बनाकर पैसे निकाल लिए जाते हैं जबकि धरातल पर काम नहीं होता है. इसी कारण से नगर पालिका के पार्षदों ने कहा कि वार्डो में सफाई, पानी की व्यवस्था कुछ भी नहीं है. जिसका सामना उन्हें करना पड़ता है ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया कि वह सुविधा ना मिलने के चलते त्यागपत्र सोपेंगे. पार्षदों ने कहा की अगर इस्तीफे अस्वीकार की बात बात की तब भी हम नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ काम नहीं करेंगे और लगातार अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)