शिवपुरी: जिले के कोलारस तहसील अंतर्गत आने वाले पचावली गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर आज कलेक्टर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बाढ़ की सहायता राशि नहीं मिली है जबकि कुछ लोगों को मिल चुकी है.
जानकारी के अनुसार कोलारस विधानसभा के पचावली गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण घर में रखा खाने पीने का सामान खराब हो गया था. साथ ही घर भी टूट चुका है सर्वे भी हो चुका है लेकिन आज दिनांक तक उन्हें सहायता राशि नहीं मिली है जबकि कुछ लोगों को 40 हजार सहायता के रूप में मिल चुके हैं ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि शासन की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि जल्द से जल्द उन्हें मिले.