श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण कल

samwad news
0
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आज 13 अगस्त बुधवार को शाम 6:30 बजे से कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क, गल्ला मंडी के पास किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते। हुए समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि गत वर्ष श्री गणेश महोत्सव आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों, प्रतियोगिताओ के समस्त प्रायोजकों, निर्णायको, स्टॉल लगाने वाली जलपान समितियो, डांस प्रतियोगिता एकल, ग्रुप डांस, जूनियर, सीनियर ग्रुप, सुंदर मूर्ति, ढोल तांशे, बैंड, चल झांकी, अचल झांकी, मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप के कलाकारों सहित अन्य प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण 13 अगस्त बुधवार को स्थानीय कम्यूनिटी हॉल गांधी पार्क पर साढ़े 6 बजे से आमन्त्रित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने समस्त विजेताओं को निर्धारित समय में उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण करने की अपील की है। समिति ने सभी समितियो के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो से नियत समय पर पहुंचने की अपील की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)