किसानों ने सहकारी सोसायटी सचिव पर गाली-गलौज व भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर बैराड़ थाने में की शिकायत

samwad news
0
शिवपुरी। बैराड़ तहसील के ग्राम बिजौरा के किसानों ने जिला सहकारी समिति के सचिव महेश पाण्डेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि खाद वितरण की जानकारी लेने के लिए फोन करने पर सचिव द्वारा उन्हें अभद्र गालियाँ दी गईं।

किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव ने खाद वितरण में भारी अनियमितताएँ की हैं। छोटे किसानों को दो बीघा जमीन पर 30–30 कट्टे खाद बांटे गए, जबकि बड़े किसानों को वंचित कर दिया गया। इसके बदले कई किसानों से ₹30,000–40,000 तक की रिश्वत ली गई। किसानों का कहना है कि खाद वितरण में गड़बड़ी और गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है।

ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की इस हरकत से पूरे क्षेत्र के किसानों का अपमान हुआ है और उनमें आक्रोश है। उन्होंने थाना बैराड़ में आवेदन देकर सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)