शिवपुरी: जिले में किसान की मक्का की फसल को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। रन्नौद थाना क्षेत्र के लगदा गांव में किसान बबलू लोधी के खेत में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने एक बीघा मक्का की फसल काट डाली।
यह इस महीने की तीसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 8 अगस्त को एक बीघा और 19 अगस्त को आधा बीघा फसल काटी गई थी। फसल की पौध लगने के समय भी उखाड़कर नुकसान पहुंचाया गया था।
किसान बबलू लोधी ने रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। हर घटना के बाद पुलिस में शिकायत की गई। लेकिन अभी तक वारदात करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल सका है