सहकारी सोसायटी सचिव महेश पांडे पर गाली-गलौज का आरोप, मामला दर्ज होते ही राजीनामे का दबाव, 20 करोड़ की संपत्ति की लोकायुक्त से जांच की मांग

samwad news
0
शिवपुरीः जिले के बैराड़ तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम बिजोरा में जिला सहकारी सोसायटी में पदस्थ सचिव महेश पांडे पर ग्रामीणों ने कई आरोप लगाए है. जिसकी शिकायत आज कलेक्टर शिवपुरी से की गई है.

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया की ग्राम बिजोरा तहसील बैराड़ जिला सहकारी समिति शाखा शिवपुरी में पदस्थ सचिव महेश पांडे से जब खाद की जानकारी के लिए फोन पर बातचीत की तो वह गाली-गलोच करने लगा और झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगा. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. शिकायत के बाद सचिव महेश पांडे लगातार राजीनामा के लिए दवा बनाता रहा.

ग्रामीणों ने बताया कि महेश पांडे सचिव द्वारा अवैध रूप से खाद की विक्रय की जाती है जिसके कारण उसने अचल संपत्ति इकट्ठी कर ली है. 20 करोड़ की संपत्ति की लोकायुक्त से जांच करने की मांग ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)