शिवपुरीः जिले के कोलारस जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम गुढ़ा के सरपंच और ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच और सेक्रेटरी पर शासकीय राशि गबन करने के आरोप लगाए है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई शासकीय योजनाओं के पैसे धरातल पर बिना काम किया निकाल लिए है.
जानकारी के अनुसार वर्तमान सरपंच पति ने बताया कि पूर्व सरपंच भगवान देवी ने गांव में धरातल पर कोई भी काम नहीं किया और सेक्रेटरी के साथ मिलकर शासकीय राशि निकाल ली है. सेक्रेटरी पर कुटीर के बदले रिश्वत मांगने के भी आरोप लगाए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच और सेक्रेटरी ने मिलकर चारागाह के सात लाख रुपये और गौशाला भवन निर्माण के 38 लाख रुपए निकाल लिए है. इसी प्रकार गांव में सीसी रोड, टीन सेट, नाली निर्माण, तालाब का जीर्णोधार जैसे कई सरकारी योजनाओं के पैसे निकाल लिए हैं जबकि धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है ग्रामीणों और वर्तमान सरपंच ने सभी तरह के फर्जीबाडों की जांच करने की मांग की है और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है