अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के द्वारा 20 सितम्बर को किया जाएगा माटी रज कलश यात्रा का स्वागत

samwad news
0
विशाल बाईक रैली के साथ गांधी पार्क में होगा आयोजन
शिवपुरी- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 20 सितम्बर को प्रात:9 बजे जिला मुख्यालय पर आ रही माटी रज कलश यात्रा का भव्य स्वागत शहर में बाईक रैली निकालते हुए गांधी पार्क स्थित मानस भवन परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम में यादव समाज के द्वारा लंबे समय से चली आ रही मांग अहीर रेजीमेंट हक है हमारा को भी समर्थन दिया जाएगा। समस्त यादव समाज से माटी रज कलश यात्रा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला शिवपुरी के द्वारा किया गया है।

जानकारी देते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला शिवपुरी जिलाध्यक्ष नरहरि प्रसाद यादव, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव एवं युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि संपूर्ण यादव समाज एवं सभी जिला शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर एवं दतिया संपूर्ण ग्वालियर-चंबल संभाग के समस्त यदुजनो में हर्ष व्याप्त है कि सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांगला में शहीद हुए वीर यादव सैनिकों ने अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देते हुए शहीद हुए। उन शहीदों की माटी रज कलश यात्रा जो कि 12 अप्रैल 2024 को छपरा बिहार से प्रारंभ हुई है, यह कलश यात्रा जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आगामी 20 सितम्बर को शहर में आएगी, जिसके लिए आयोजन मानस भवन, गांधी पार्क शिवपुरी में प्रात: 9 बजे से होगी। जहां अभा यादव महासभा के तत्वाधान में इस भव्य माटी रजक कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 

यह यात्रा शिवपुरी शहर में मुख्य मार्गों से चल समारोह एवं वाहन रैली के रूप में चल कर झांसी तिराहा होकर करैरा के लिए प्रस्थान करेगी, करैरा पहुंचने के बाद 2 बजे के बाद यात्रा पिछोर के लिए रवाना होकर खनियाधाना से होकर चंदेरी के लिए प्रस्थान करेगी, यह यात्रा आगामी 18 नवम्बर 2025 को जंतर-मंतर दिल्ली पर इस माटी रज कलश यात्रा को विराम दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए अभा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव दादा की अध्यक्षता एवं कार्य.प्रदेश अध्यक्ष बलवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव के संयोजन में सभी यदुजनों को एकजुटता एवं समाज के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता की भावना के साथ इस यात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा। समस्त् यदुजनों से अधिक से अधिक संख्या में माटी रज कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)