कोलारस: 9वीं की छात्रा से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, 25 हजार ऐंठे – दबाव में बिगड़ी नाबालिग की तबियत

samwad news
0
शिवपुरी - जिले के कोलारस कस्बे में 9वीं कक्षा की छात्रा को पिछले एक साल से ब्लैकमेल किया जा रहा था। बुधवार रात आरोपी द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी मिलने के बाद छात्रा की हालत अचानक बिगड़ गई। उसे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ऑक्सीजन सपोर्ट देना पड़ा। बाद में गंभीर हालत में जिला अस्पताल के आईसीयू रेफर कर दिया गया।

छात्रा ने बताया कि नीरज नाम का युवक उसे लगातार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। वह अब तक उससे करीब 25 हजार रुपए ले चुका है। दो दिन पहले आरोपी ने उसे एक कैफे पर बुलाकर फिर से धमकाया था, तभी से वह डरी-सहमी थी।

इस मामले की जांच कर रहीं एसआई सावित्री लकड़ा ने बताया कि छात्रा के डिस्चार्ज होने के बाद वह परिजनों के साथ कोलारस थाना पहुंचेगी। उसके बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)