शिवपुरी देहात थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 6 करोड़ 21 लाख की 30 किलो अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार

samwad news
0
शिवपुरीः शहर की देहात थाना पुलिस ने 6 करोड़ 21 लाख 60 हजार की 30 किलो 295 ग्राम अवैध चरस बरामद कर आरोपी संदीप सिंह सिख को किया गिरफ्तार किया है.

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया की 4 सितंबर 2025 को कोटा झाँसी फोर लाइन पर मझेरा गाँव के पास शिवपुरी से आरोपी संदीप सिंह पुत्र हरवंश सिंह सिख उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 रमतला कोलारस शिवपुरी के कब्जे से दो बैगो में चरस कुल पैकेट 60 नग एवं कुल वजन 30 किलो 295 ग्राम सहित न्यू किओ कार कुल कीमत 6 करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये के साथ आरोपी संदीप सिंह सिख को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 324/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी संदीप सिंह सिख ने बताया कि मेरे यहाँ पर आयशर गाड़ी का मालिक व ड्रायवर मोहन ठाकुर जो कि कोलारस तरफ टमाटर लेने आता था और टमाटर भरकर बेचने के लिये नेपाल ले जाता था मोहन ठाकुर से मैंने यह चरस मॅगवाई थी मोहन ठाकुर जो कि आयशर गाड़ी का मालिक व ड्रायवर है जो लखनऊ उ. प्र. का रहने वाला हैं आरोपी पूर्व में गुना केन्ट जिला गुना में 650 ग्राम अफीम कीमत 2 लाख रूपये एवं एक शिफ्ट डिजायर कार व नगदी 2 लाख रूपये की विक्रय करते हुये पकड़ा गया था आरोपी पर पूर्व से थाना कोलारस शिवपुरी व जिला गुना में इसी प्रकार के अपराध पंजीबद्ध है उक्त आरोपी आपराधिक किस्म का है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)