हवाई पट्टी क्षेत्र से ट्रक-डंपर हटे, अब मंडी में होगा पार्किंग; नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई यातायात पुलिस की कार्रवाई से दुर्घटनाएं रुकेंगी

samwad news
0
शिवपुरी में गुरुवार सुबह यातायात पुलिस सक्रिय नजर आई। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम सबसे पहले हवाई पट्टी क्षेत्र पहुंची। यहां सड़क किनारे खड़े रेत, ईंट और गिट्टी से भरे ट्रक-डंपरों को हटवाकर मंडी में शिफ्ट कराया गया।
पुलिस का कहना है कि आए दिन सड़क किनारे खड़े इन भारी वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही थीं, इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद यातायात पुलिस ने एचडीएफसी बैंक और वीर सावरकर पार्क के सामने खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी वहां से हटवाकर झांसी तिराहा के पास शिफ्ट कराया।
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल वाहन चालकों को समझाइश देकर हटाया गया है, लेकिन आगामी दिनों में नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)