शिवपुरी में चोर दुकान के अंदर घुसे। 60 हजार रुपए चोरी किए। साथ में पॉलिथीन में भरकर दुकान का सामान भी लेकर चले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। चोर आठ मिनट तक दुकान के अंदर रहा।
मामला जिले के नरवर थाना क्षेत्र की मगरौनी चौकी अंतर्गत स्थित एक परचून की दुकान का है। बुधवार अल सुबह चोरी की वारदात हुई। चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखे करीब 60 हजार रुपए पार कर ले गए।
जानकारी के अनुसार घटना निजामपुर निवासी दिनेश पुजारी की दुकान पर हुई। अल सुबह करीब 4 बजे दो अज्ञात चोर दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक चोर बाहर खड़ा होकर रेकी करता रहा, जबकि दूसरा दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। वह करीब 8-9 मिनट तक दुकान के अंदर रहा और गल्ले में रखी नकदी निकालकर प्लास्टिक की थैली में भरकर ले गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।