बस स्टैंड के सामने भवन मालिक ने नाली पर बनाया अतिक्रमण, प्रशासन ने हटाया, जलभराव से परेशान रहवासियों ने की थी कलेक्टर से शिकायत

samwad news
0
शिवपुरीः शहर के बस स्टैंड के सामने बनी एक बिल्डिंग की वजह से आसपास की कॉलोनी में जलभराव की समस्या बनी हुई थी। दरअसल, भवन मालिक ने भवन निर्माण के दौरान नाली पर चबूतरे का निर्माण कर लिया था, जिससे पानी की निकासी रुक गई थी। रहवासियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की थी।

शिकायत के बाद गुरुवार को नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से नाली के ऊपर बने निर्माण को तोड़ दिया।

अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि नाली पर कब्जे के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी और कॉलोनी में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। रहवासियों का कहना था कि जलभराव के चलते बीमारियां फैलने लगी थीं। कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब पानी की निकासी सुचारू होगी और कॉलोनीवासी राहत महसूस करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)