शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में गोदाम की दीवार तोड़कर सोयाबीन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13-14 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात उसके गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर घुसकर 50-50 किलो के 37 कट्टे (बोरियां) सोयाबीन, जिसकी कीमत करीब 74,000 रुपये थी, चोरी कर ले जाई गई।
थाना प्रभारी रवि चौहान ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहिद खान पुत्र रज्जन खान (23) एवं मन्नू उर्फ चपटा नामदेव पुत्र साधूराम नामदेव (25), निवासी सदर बाजार कोलारस को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 50-50 किलो के सोयाबीन भरे 16 कट्टे बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।