मध्यदेशीय अग्रवाल समाज, शिवपुरी ने समाज को 'मोक्ष रथ' किया समर्पित

samwad news
0
शिवपुरी: मध्यदेशीय अग्रवाल समाज धर्मशाला ट्रस्ट शिवपुरी ने समाज की सेवा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए 'मोक्ष रथ' (शव यात्रा वाहन) समर्पित किया है। यह वाहन अंतिम यात्रा के दौरान परिवारों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
ट्रस्ट द्वारा संचालित इस मोक्ष रथ की सेवा निशुल्क रहेगी, लेकिन इसके लिए 200 रुपये का सहयोग शुल्क लिया जाएगा। यह पहल समाज के लोगों को दुःख की घड़ी में एक बड़ी राहत प्रदान करेगी।
इस पुनीत कार्य के संचालन के लिए संपर्क नंबर दिए गए हैं:
संपर्क: 9406965575
चालक: 9174043623
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज धर्मशाला ट्रस्ट का यह कदम समाज सेवा और सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)