शिवपुरी— ग्वालियर परिक्षेत्र के डीआईजी आईपीएस अमित सांघी ने आज शिवपुरी जिले के थाना अमोला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, पुलिस बल, आवासीय स्थिति एवं स्थानीय कानून-व्यवस्था का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान थाना अमोला में उपस्थित पुलिस बल से क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की जानकारी ली गई और उन्हें अपराधियों की ट्रैकिंग के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी गई। डीआईजी ने निर्देशित किया कि अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाए और खुफिया नेटवर्क को मजबूत किया जाए।
डीआईजी सांघी ने थाने में आने वाले फरियादियों के साथ संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस बल के आवासीय परिसरों का निरीक्षण भी किया गया, जहाँ अधिकारियों और कर्मचारियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना आवश्यक है जिससे उनका मनोबल और सेवा भावना बनी रहे।
इस अवसर पर एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष (आईपीएस) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पुलिसिंग सुधारों को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
निरीक्षण के दौरान आरक्षक स्तर के कर्मचारियों से भी खुला संवाद किया गया, जिससे जमीनी स्तर की कई अहम जानकारियाँ सामने आईं।
डीआईजी अमित सांघी का यह दौरा क्षेत्रीय पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी, संवेदनशील और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।