भाकिसं ने कलेक्टर को PM-CM के नाम सौंपा ज्ञापन: फसल बीमा, खाद, मंडियां और बिजली समस्याओं पर कार्रवाई की मांग

samwad news
0
शिवपुरी। भारतीय किसान संघ जिला इकाई शिवपुरी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की प्रमुख समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि फसल बीमा दावों का पारदर्शी भुगतान हो, रिमोट सेंसिंग बंद कर फसल कटाई प्रयोग शुरू किए जाएं। मंडियों में समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित की जाए, ग्रेडिंग मशीनें और बड़े तौल कांटे लगाए जाएं। सोयाबीन, धान, मक्का, ज्वार-बाजरा को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए।

खाद संकट दूर करने, एनपीके पर डीएपी जैसी सब्सिडी देने, अतिवृष्टि व वायरस से नुकसान की भरपाई करने, कृषि यंत्रों पर अनुदान व तार फेंसिंग सहायता बढ़ाने की मांग की गई। सिंचाई परियोजनाएं पूरी करने, नहरों की मरम्मत करने और बिजली में गलत बिलिंग, ट्रांसफार्मर बदलने व नए कनेक्शन की समस्याएं सुलझाने की बात कही गई।

राजस्व विभाग से नामांतरण, फौती, पारिवारिक बंटवारे में पारदर्शिता, खेतों के रास्तों का नक्शों में अंकन व निजी भूमि इंद्राज दुरुस्ती की मांग रखी गई। साथ ही गोवंश संरक्षण, कृषि न्यायालय, बंद मंडियों को शुरू करने और किसान प्रतिनिधियों को निगरानी समितियों में शामिल करने की भी मांग की गई। इस दौरान भाकिसं जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड, मंत्री बृजेश शर्मा, सह मंत्री हरिसिंह सतैरिया, उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, योगेश बर्मा, कोषाध्यक्ष दामोदर बर्मा, दीपेन्द्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)