शिवपुरी में बिना सिर के जन्मा नवजात , दो मिनट बाद मौत, CMHO ने कहा जन्मजात विकृति का है

samwad news
0
शिवपुरीः जिले के लुकवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां रन्नौद थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव के रहने वाले रूपा आदिवासी की पत्नी सिया आदिवासी उम्र 28 साल को सुबह 11 बजे डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। कुछ देर बाद सिया ने एक ऐसे नवजात को जन्म दिया, जिसका आंख और कानों के ऊपर का हिस्सा विकसित ही नहीं था। बच्चे की आकृति देखकर स्टाफ और परिजन दंग रह गए।

जानकारी के अनुसार नवजात करीब दो मिनट तक जीवित रहा, लेकिन इसके बाद उसकी सांसें थम गईं। परिजनों ने बताया कि सिया आदिवासी की यह चौथी नॉर्मल डिलीवरी थी। पहले तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ पैदा हुए थे, लेकिन इस बार नवजात के जन्म ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. संजय रिशेश्वर ने बताया कि यह मामला जन्मजात विकृति का है। कभी-कभार गर्भ में शिशु का शरीर पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता, जिससे इस प्रकार की स्थिति बनती है। ऐसे नवजात के जीवित रहने की संभावना लगभग नहीं होती।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)