बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव की बड़ी कार्रवाई: चोरी गई 11 मोटरसाइकिल बरामद

samwad news
0
शिवपुरी जिले की बदरवास थाना पुलिस ने चोरी के मामलों में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 5 लाख 25 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है। बरामद सामान में 11 चोरी की मोटरसाइकिलें और चांदी की पायल शामिल हैं।

थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि 5 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम दीघोद-गढ़ रोड के पास से आरोपी सुनील उर्फ सुन्ना आदिवासी (25), निवासी ग्राम बडेरा, थाना कोलारस को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 15,000 रुपए कीमत की एक जोड़ी चांदी की पायल और घटना में इस्तेमाल की गई हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (MP33 ZG 6016) बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और कोलारस क्षेत्र से 11 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सभी बाइकें बरामद कर लीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 4.50 लाख रुपए है।

बरामद बाइकों में हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज सीटी 100, यामाहा और होंडा शाइन जैसी गाड़ियां शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 88/25, धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)