शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हाथ भट्टी की बनी 100 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने पुराने सर्किट हाउस बैराड़ क्षेत्र में दबिश देकर मनीष पुत्र केदारीलाल शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी कालामढ़ बैराड़ और हेमराज पुत्र बकील रजक उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बैचाई हाल बैराड़ को पकड़ा। दोनों के कब्जे से दो प्लास्टिक की केनों में भरी 50–50 लीटर कुल 100 लीटर कच्ची शराब कीमत लगभग 20 हजार रुपये जप्त की गई।
कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक तेज सिंह गौड़, आरक्षक चेतन राठौर, आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद, आरक्षक गिर्राज त्यागी और आरक्षक देवेन्द्र राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।