शिवपुरी में मक्का मूल्य को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा: लुकवासा मंडी के 900–1000 रुपए दाम पर फिर चक्काजाम, दूसरी बार थमा NH-46

samwad news
0
शिवपुरी में मक्के का उचित समर्थन मूल्य न मिलने से नाराज किसानों ने मंगलवार दोपहर एनएच-46 पर चक्काजाम कर दिया। यह प्रदर्शन लुकवासा अनाज मंडी के बाहर किया गया, जिससे आवागमन ठप हो गया। पिछले 15 दिनों में किसानों द्वारा किया गया यह दूसरा बड़ा चक्काजाम है।

किसानों का आरोप है कि लुकवासा मंडी में व्यापारियों द्वारा मक्के का दाम केवल 900 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। उनका कहना है कि अन्य जिलों में मक्के के बेहतर भाव मिल रहे हैं, जैसे पंजाब में यह 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है, जबकि लुकवासा मंडी में अधिकतम भाव 1200 रुपए ही पहुंच पाया है। किसानों की मांग है कि उन्हें कम से कम 1800 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलना चाहिए ताकि वे अपनी लागत और नुकसान की भरपाई कर सकें।
ताकि वे अपनी लागत और नुकसान की भरपाई कर सकें।

मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। शाम साढ़े 5 बजे तक भी यह जाम जारी रहा।

सूचना मिलने पर कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से चर्चा की और आंदोलन समाप्त करने की अपील करते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। हालांकि, देर शाम तक किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।

मक्का खरीद में कम दाम से परेशान किसानों ने 15 दिनों के भीतर दूसरी बार चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज कराया है। किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें उचित भाव नहीं मिलता, वे अपना विरोध जारी रखेंगे
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)