शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है, जहां ग्राम अतवेई निवासी पवन परिहार ने कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी पट्टा भूमि सर्वे नंबर 1544 रकबा 2.900 हेक्टेयर पर जारी यथास्थिति आदेश 19 नवंबर 2024 को यथास्थिति शून्य मांग की है। आवेदक के मुताबिक भूमि पर दीनबन्धु, गजानंद और तोरन यादव ने अवैध कब्जा किया था, जिसे हटाने के लिए तहसीलदार पोहरी ने 13 दिसंबर 2024 को कब्जाधारियों के खिलाफ आदेश दिया था।
मामले में आरोपी पक्ष की ओर से की गई अपील एसडीओ पोहरी ने 23 सितंबर 2025 को खारिज कर दी। वहीं धारा 145 के तहत दायर प्रकरण भी न्यायालय 15 जुलाई 2025 को पहले ही निरस्त कर चुका है। इसके बाद भी यथास्थिति आदेश लागू रहने से कब्जाधारियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
पवन परिहार ने कहा कि सभी फैसले उनके पक्ष में होने के बावजूद जमीन पर कार्रवाई अटकी हुई है। उन्होंने कलेक्टर से यथास्थिति आदेश समाप्त कर अवैध कब्जाधारियों को हटाने की मांग की है।