पति द्वारा विकलांग पत्नी को प्रताड़ित करने की शिकायत: महिला ने जिलाधीश से लगाई गुहार

samwad news
0
शिवपुरी। जिले की पुरानी शिवपुरी निवासी एक विकलांग महिला ने अपने पति द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत जिलाधीश को की है। पीड़िता ने आवेदन में पति और उसकी कथित महिला साथी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार रचना जोशी पत्नी गगन जोशी निवासी अहीर मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी ने बताया कि वह दोनों पैरों से विकलांग हैं और 11 वर्षीय पुत्र वंश जोशी के साथ रह रही हैं। उनका पति गगन जोशी, जो ठेकेदारी का काम करता है, आए दिन उसके साथ मारपीट करता है, खाने-पीने के लिए सामान नहीं देता और खर्चे के पैसे भी नहीं देता।

रचना जोशी ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी महिला सुनीता ठाकुर निवासी कमलागंज को भदैया कुंड के पास किराए के कमरे में रखे हुए है। जब उसने इसका विरोध किया, तो पति ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि सुनीता ठाकुर ने भी उसे धमकी दी है कि “जहां शिकायत करनी है कर ले, पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।” इस संबंध में उसने पहले थाना देहात में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

रचना जोशी ने जिलाधीश से आग्रह किया है कि उसके पति और उक्त महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, उसे और उसके बच्चे को भरण-पोषण की राशि दिलाई जाए तथा पति को उक्त महिला से दूर करवाया जाए, ताकि वह और उसका बच्चा सुरक्षित रह सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)