तहसीलदार, पटवारी व राजस्व निरीक्षक पर अमल न करने का आरोप: करैरा विधायक पर भी आरोप बोले- इस बार बोट नहीं देगें, कलेक्टर से गुहार

samwad news
0
शिवपुरी। ग्राम सिलानगर निवासी कृषक राकेश मिश्रा ने कलेक्टर शिवपुरी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि तहसीलदार करैरा, राजस्व निरीक्षक प्रीति रावत एवं हल्का पटवारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा न्यायालयों के स्पष्ट आदेशों के बावजूद जानबूझकर नक्शा दुरूस्ती आदेश का अमल नहीं किया जा रहा है।

आवेदक ने बताया कि सर्वे नं. 1898/1 रकबा 1.56 हैक्टेयर भूमि का पट्टा उसे नियमानुसार स्वीकृत है। नक्शा दुरूस्ती हेतु न्यायालय तहसीलदार करैरा, अपर कलेक्टर शिवपुरी तथा एसडीओ करैरा द्वारा क्रमशः 9 जुलाई, 19 फरवरी एवं 22 मई 2025 को आदेश पारित किए जा चुके हैं, किन्तु आज तक उन आदेशों का पालन नहीं हुआ है। आवेदक ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है।

राकेश मिश्रा ने बताया कि संबंधित अधिकारी अमल करने से मना करते हुए कहते हैं कि “जिसने आदेश दिया है, वही अमल करेगा।” इस कारण उसे कई महीनों से कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

इसके साथ ही राकेश मिश्रा ने करैरा विधायक रमेश खटीक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया है। “इस बार हम विधायक को वोट न देकर नोटा पर वोट देंगे, क्योंकि विधायक को करैरा नहीं, नरवर से प्रेम है,” मिश्रा ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की हालत बेहद खराब है और सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।

आवेदक ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि उक्त अधिकारियों को शीघ्र अमल करवाने के लिए परिणाममूलक निर्देश दिए जाएं तथा कार्यवाही की जानकारी उसे भी दी जाए। आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, प्रभारी मंत्री, मुख्य सचिव और संभागायुक्त ग्वालियर को भी भेजी गई है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)