इंदार पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

samwad news
0
शिवपुरी। थाना इंदार पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम कुटवारा में अवैध हथियार के साथ घूम रहे श्रीराम लोधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार आरोपी श्रीराम लोधी पुत्र मोतीलाल लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुटवारा अवैध रूप से कट्टा और जिंदा राउंड रखे हुए था। जिस पर थाना इंदार पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, उप निरीक्षक जयनारायण, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट, आरक्षक ब्रजेश भील, आरक्षक नेपाल सिंह, आरक्षक कमल सिंह और आरक्षक विनोद कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)